Menu
blogid : 20083 postid : 848178

India Vs China

rjkfunday.blogspot.com
rjkfunday.blogspot.com
  • 14 Posts
  • 1 Comment

India Vs China
आज सुबह-सुबह ठंड के मारे मेरी नींद नहीं खुली और मैं घूमने नहीं जा सका सोचा राज को Sorry बोल दुगा बेचारे के सुबह से 12 Missed Call आ चुके थे! अभी मैने उसे फ़ोन लगाने के लिए Mobile उठाया ही था की दरवाजे की घंटी बजी और मेरे दरवाजा खोलते ही राज मुझे धक्का देता हुआ अन्दर आ गया और चिढ़कर बोला “अबे आना नहीं था तो काम से काम एक Msg ही drop कर देता, पता है मैं कब से तुझे पागलो की तरह कॉल कर रहा हुँ!

मैने Sorry कहा और उसे बताया की मोबाइल Silent Mode पर था मगर उसने मेरी बात पर React नहीं किया मैने भी ज्यादा बात न करते हुए उसे पुराना पड़ा पेपर ही थमाया और उसके और अपने लिए कॉफी बनाने किचन में चला गया! जब मैं दोनों हाथो में मग लेकर बाहर आया तब राज Dr. Bharat Jhunjhunwala का Article “कर्ज लेकर घी पीने से नहीं बनेगी बात” पढ़ रहा था! फिर मेरे आते ही उसने पेपर Side में रख दिया और India Vs China युद्ध शुरू करते हुए बोला देख कितना बढ़िया Article है!

देख,कितना सही लिखा है “भारत सरकार देश को गिरवी रखकर जनता को अमेरिकी सेब खिला रही है,जब की चीनी सरकार अपनी जनता की इच्छाओ पर अंकुश लगाकर अपनी पैठ स्थापित कर रही है” !

फिर अच्छे खासे Article  को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़कर बताने लगा इसका मतलब समझ बेटा China पैसे को जमा कर रहा है जब की India पैसो को खर्च कर रहा है इसीलिए तो China Import  ज्यादा करता है और Export कम ये करके वो अमेरिका पर Rule करना चाहता है ! जबकि अपन उल्टा करते है इसीलिए तो India दोबारा गुलामी की तरफ बढ़ रहा है! हम MNC बुलाना चाहते है जब की Indian Business को Avoid करते है वैसे भी अपन आधे गुलाम तो है ही क्योकि Worldwide  Language तो इंग्लिश ही मान्य है और World Bank  करेंसी भी $ ही सर्वमान्य है ! तभी तो सारी सम्पत्तिया $ में गिनी और बताई जाती है! जैसेCrude 40 $/ barrel है अरे इंडिया में बता रहे हो बोलते क्यों नहीं 2400 रुपए /बैरल है

जानता है भाई China में 34% Student Engineering की पढ़ाई करते है जब की India में केवल 6 % student Engineering करते है मगर उसके बावजूद हमारे यहाँ उनके मुकाबले Quality Engineers की सख्या कम है और जो कुछ है वो अमेरिका की तरफ रुख करना चाहते है क्योकि हमारे यहाँ Foreign Jobs, Foreign Education को बढ़ावा दिया जाता है फिर बेचारा बंदा जायेगा भी क्यों नहीं वहां Package  जो ज्यादा है और Package  इसलिए ज्यादा है क्योकि 1950 में 1 $= 4 Rs होता था वही आज 1 $= 60 Rs हो गया है! यानि हम 65 सालो में 1 :4  से direct 1:60  पर पहुंच गए है !

भाई, सिर्फ मेरा भारत महान बोल देने से कोई देश महान नहीं बनता उसे महान बनाना पड़ता है और जैसे अगर तुझे खुश रहना है तो तू जबरजस्ती का कर्ज मत ले,अपने अंदर Improvement कर,अपने Relation सभी से सुधारकर शक्तियों को  मजबूत कर,अपने लोगो का पहले Support  कर, अब तू ही सोच भाई जब ये बाते एक बन्दे पर लागू हो सकती है तो फिर एक देश पर क्यों नहीं ?

Finally इतने लम्बे भाषण को राज ने ये कहते हुए विराम दिया की छोड़ यार,कौन दिमाग लगाये वैसे भी अपने देश में सरकारी नौकरी में चपरासी बनने के लिए Qualification लगती है जबकि नेता तो अंगूठा छाप भी चल जाता है !

इतना बोलकर और मुझे कल Time पर Walk पर आने की हिदायत देकर राज चला गया जबकि में अब भी एक मूकदर्शक कि तरह वहां खड़ा था  !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh