Menu
blogid : 20083 postid : 843790

सब्जी भाजी में आग लगी है

rjkfunday.blogspot.com
rjkfunday.blogspot.com
  • 14 Posts
  • 1 Comment

सब्जी भाजी में आग लगी है

आज सुबह- सुबह मैं अपने पापा ले साथ Morning Walk  कर रहा था और हम यही discuss कर रहे थे की पुराने ज़माने में जिन चीजो में निवेश होता था वो आज भी कितनी काम की है और आगे आने वाले सालो में भी उनकी value बढ़ेगी ही ,घटेगी नहीं !

जैसे पहले के लोग जमीन खरीदते थे और पापा ने बताया की पहले के लोग अपने सोने  को जमीन में गाढ़कर  रखते थे ! जब हम बाते कर रहे थे तो मुझे एहसास हुआ की पहले लोग कोई MBA वगैरह नहीं करते थे फिर भी उनमे निवेश की कितनी समझ थी ! वो अपना निवेश इतनी बेहतरीन जगह करते थे की मंहगाई के घोड़े उन्हें छु भी नहीं पाते!  इसीलिए मंहगाई उन पर इतना असर नहीं करती जितना अब करती है! क्योकि उनके निवेश जहा उन्हें कम से कम 15-20% Return देते वही Inflation Rate तब भी Average 6-8% से  ज्यादा नहीं बढ़ता था और बातो ही बातो में ये Logic समझ आया की लोग अमीर,गरीब और मध्यमवर्गीय क्यों होते जा रहे है ?  दरअसल उनकी कमाई ही कम ज्यादा नहीं बल्कि उनके निवेश में भी जमीन आसमान का अंतर है ! जिन्होंने उन्हें अमीर और गरीब बनाया है !

सही भी है न यार, जब एक साल बाद जो पेट्रोल आप आज 100 रुपए में खरीदते हो उसी का दाम110 रुपए हो जायेगा! यानि उसमे 10% की वृदि होगी और तब भी आपके 100 रुपए आपको केवल 105 रुपए ही दिलाएगें तो वो Indirectly आपको अमीर बनने में नहीं बल्कि गरीब बनाने में अपना महत्वपुर्ण योगदान निभाएंगे !

तभी मुझे Investor’s  का बनाया “THE RULE OF 72 REWRITTEN” सही लगने लगा !

जिसके अनुसार अगर आपके पास 1000 रुपए है और आप जानना चाहते है की वो 2000 कब बनेगे तो अपनी ROI (RATE OF INTEREST) को 72 से Divide कर दो

Means IF,

  • ROI is 4% :>   18  Years
  • ROI is 10% :>  7.2 Years
  • ROI is 15% :>  4.8  Years
  • ROI is 20% :>  3.6  Years

अब समझ आया 1000 को 2000 बनाने में 18 साल भी लग सकते है और 3.6 Year भी और अगर मंहगाई ही  6-8% से बढ़ती रही और आपके सारे Return 4 % से तो आज नहीं तो कल आपका गरीब होना तय है!

अब एक बच्चो वाली बात :—

आज से तक़रीबन 8 साल पहले Year 2006 में जब मैं खिचड़ी लाता था तो वो 7 रु/प्लेट थी जब की 2014 में वही खिचड़ी  20 रु/प्लेट हो गई ! अगर सभी चीजो में दाम इसी तरह बढ़े और आपका निवेश Insurance और बैंक खातों के Return की  तरह 4 % बढ़ा तो  मंहगाई आपको छुएगी ही !यहाँ बात 7 रु या 20 रु की खिचड़ी की  सोचकर Avoid मत करो क्योकि यहाँ Inflation 300% बढ़ा है वो भी केवल 8 सालो में !

मंहगाई ऐसे ही बढ़ती है और इसलिए हम कहते है की सब्जी भाजी में आग लगी हुई है! दरअसल ऐसा  इसलिए है क्योकि हम निवेश के प्रति जिम्मेदार नहीं है !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh