Menu
blogid : 20083 postid : 820249

New Born Baby Shut Down

rjkfunday.blogspot.com
rjkfunday.blogspot.com
  • 14 Posts
  • 1 Comment

सुबह सुबह की सैर बड़ी अच्छी और स्वास्थ के लिए काफी लाभदायक होती है! यही सोचकर एक दिन में भी सुबह सुबह जल्दी उठ गया और सैर करने निकल पड़ा ! रास्ते  में मुझे मेरा दोस्त राज मिला!  राज बहुत ही खुशमिजाज और मस्त मौला बंदा है ! Last Year ही उसका Post  graduation complete  हुआ और अभी 6  महीने पहले ही उसने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर कपड़ो का एक बड़ा सा शोरूम डाला था और अपने सभी दोस्तों को पार्टी  भी दी थी! जिसमे मैं भी शामिल था और राहुल से भी मैं पहली बार वही मिला था !
राहुल भी राज ही की ही तरह एक दम मस्त है! पार्टी में दोनों ही अपने नए बिज़नेस को लेकर काफी Excited थे! आखिर अपना बिज़नेस ये विचार ही हर एक को रोमांचित कर देता है !

लेकिन आज राज  का चेहरा लटक रहा था इसलिए मुझसे रहा नहीं गया और मैंने उससे उसकी उदासी का कारण पूछा !

अरे कुछ नहीं यार बस बिज़नेस को लेकर Tension है अभी 6 महीने ही हुए है बिज़नेस को और ऐसा लग रहा है कि बंद करना पड़ेगा बहुत मेहनत  की यार मगर अब लगता है शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर है !इसलिए सोच रहा हुँ नुकसान उठाकर ही सही पर ये बिज़नेस बंद कर दु और कोई नया बिज़नेस डालू ! इस तरह राज ने एक ही साँस में मुझे अपने दुखी होने कारण बता दिया !

अरे मगर ऐसा क्या हुआ इन 6 महीनो में,जो तू Business बंद करना चाहता है थोड़ा detail  में बता
हो सकता है मेरे पास कोई solution हो !

क्या बताऊ यार और ये बोलकर राज मुझे लगभग रोते हुए सब कुछ बताने लगा ” यार तू तो जनता है राहुल और में कितने अच्छे दोस्त है! हम दोनों के ही मन में शुरू से था की अपना बिज़नेस करेंगे किसी की गुलामी नहीं करेंगे इसलिए post Graduation ख़त्म होने के तुरंत बाद हम दोनों ने एक बजट बनाया, कौन-सा बिज़नेस करना है वो decide  किया, Location  find out की और सामान खरीदकर अपना Business  start  कर दिया –

और क्या किया?  – मैने  आगे पुछा

और क्या बस फिर हम Business करने लगे मगर ज्यादातर पैसा तो हमारा शुरुआत  में ही ख़त्म हो गया ! बाकि इन 4 -5 महीनो में इसलिए अब हमारे पास Business बंद करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा !

Ohh………  समझा, मैने  गहरी लम्बी साँस लेते हुए कहा

क्या, क्या समझा ? – राज ने जोर देते हुए पूछा

अरे दरसअल तुने जो मुझे बताया ज्यादातर New Born Baby Business इसी तर्ज पर शुरू होते हैऔर कुछ महीनो या सालो में बंद भी हो जाते है क्योकि वो बिज़नेस की असली प्लानिंग करना भूल जाते है  !

कैसी planning  : राज ने कहा

देख, तुम दोनों ने ये तो decide कर लिया की तुम दोनों आधा आधा पैसा लगाओगे और मुनाफे में भी बराबर का पैसा लोगे!

मगर इसके अलावा भी तुम दोनों को कुछ बातो का ख्याल  रखना था !

जैसे :

  • पहले तुम्हे अपने बिज़नेस की पूरी जानकारी निकालनी थी बेहतर होता की तुम एक छोटा सा Market Survey कर लेते जिससे Business में आने वाली परेशानी तुम्हे पहले से ही पता रहती और समय रहते तुम उनके उपाय भी  कर लेते !
  • काम को छोटे-छोटे भागो में बाँट लेते उसकी deadline final करते और तय सीमा में अपना काम पूरा करते !
  • एक बार काम को बाँट लेने के बाद अपने काम से काम रखते और दुसरो के काम में ज्यादा नुस्ख निकलने की कोशिश नहीं करते! आखिर तुम बिज़नेस करने बैठे थे एक दूसरे की बुराई करने नहीं !
  • अपने बजट को शुरू से इस तरह मैनेज करते की तुम्हारे पास कम से कम बिज़नेस शुरू करने के बाद भी 6-8  Month  की operating cost मौजूद होती ताकि पैसा न होने ही वजह से तुम्हे अपना Business  बंद करने की नौबत न आती !
  • ये भी Calculate करते की आने वाले समय में और कौन-कौन से खर्च आयेगे और तुम्हारे Business को बाजार से रुपया कब और कितना कितना करके मिलेगा !
अरे मगर शुरू में इतनी माथा-पच्ची में पड़ते तो Business का Idea तो Mind में ही drop करना पड़ता -राज ने तर्क देते हुए कहा
हाँ तूने सही कहा अगर तुम शरुआत में ही अपनी 6 month की operating Cost, अपने आने वाले खर्च, अपने दायित्व और सारे plan decide  करने बैठते तो तुम्हे तुम्हारा काम अपने बजट से बाहर का लगता और इस तरह तुम अपने Business के सपने से दूर हो जाते या शुरुआत से ही तुम्हे अपना हाथ तंग रखना पड़ता और तुम्हे मेहनत भी दुगनी करना पड़ती! और ऐसा नहीं करने की सूरत में अपने Business के विचार को तुम्हे अपने Mind  में ही drop करना पड़ता और इस तरह तुम्हारा मालिक बनकर बैठने और अपना काम करने का सपना भी ओझल हो जाता जो तुम दोनों ही नहीं चाहते थे !

हाँ बिलकुल सही इसलिए तो हम इस माथा-पच्ची में पड़े ही नहीं -राज ने कहा

मगर राज सच तो ये है की इन दोनों ही सूरतो में तुम सच्चाई के एक दम करीब होते क्योकि ये सब सोचकर अगर तुम अपना Business  शुरू करते तो तुम्हे इसे आगे बंद करने की जरुरत ही नहीं पड़ती और अगर ये सोचकर तुम अपने बिज़नेस के Idea को Mind में ही drop कर देते ! तब भी तुम अपना समय और रुपये बचा लेते और दोनों ही सूरतो में तुम्हारी condition भी आज से बेहतर होती!

मैं,राज से और भी कुछ बोलना चाहता था मगर मेरी बात पूरी होने से पहले ही राज बीच में ही बोल पड़ा ” अरे चल छोड़ यार ,अब क्या हो सकता है ! अब में सोच रहा हुँ एक दो महीनो में Online Marketing  का बिज़नेस शुरू कर दू! सुना है उसमे बहुत कमाई है !

अब में भी राज को और कुछ कहना तो नहीं चाहता था! मगर एक तो राज मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और ऊपर से मैने उसका नमक ( पार्टी में ) भी खाया था ! इसलिए मैने जाते जाते राज से कहा -“देख हो सके तो अपने Business  का एक बार Market  Survey  पूरी ईमानदारी से कर ले” उसके बाद कोई नया काम शुरू करना !

Market Survey  का नाम सुनते ही राज तुरंत बोल उठा “अरे नहीं यार उसमे तो जबरन ही 2-5 हज़ार रुपए और कुछ महीने ऐसे ही बर्बाद हो जायेगे !

अब मैं उसे कहना तो चाहता था की 5,00,000 Business में बिगाड़ने और एक साल बाद उसे भी बंद करने से तो अच्छा है की 5,000 लगाकर ईमानदारी से अपने Business का Market Survey कर ले! ताकि तुझे अगला Business  भी बंद न करना पड़े ! मगर राज के Expression मेरी बातो को सुनकर जो बन रहे थे उन्हें देख मैने आगे कुछ कहना मुनासिब नहीं समझा!

आखिर मैं मुझे ही समझ आ गया की मेरी रामायण गाने का इस पर कोई असर होने वाला नहीं है! इसलिए मैं  उसे Bye बोलकर वहाँ से निकल गया  !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh